फंड के SIP रिटर्न भी काफी प्रभावशाली रहे हैं. शुरुआत से अब तक, हर महीने 10,000 रुपये के SIP से कुल 25.5 रुपये लाख का निवेश हुआ होता, जो 31 अक्टूबर 2025 तक 2.4 रुपये करोड़ का हो गया होता. वहीं, बेंचमार्क में इतनी ही SIP निवेश का मूल्य 1.2 करोड़ रुपये होता.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी 2026 सोना वायदा भाव पिछले सप्ताह 3,654 रुपये यानी 2.9 प्रतिशत चढ़ा और शुक्रवार को 1,29,504 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ.
केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 तथा स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 को सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लोढ़ा डेवलपर्स ने 8,300 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पेश की थीं, जबकि दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 4,900 करोड़ रुपये रहा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सुधार शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले है लेकिन दरअसल, सोयाबीन, सूरजमुखी, कपास और मूंगफली न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे हाजिर दाम पर ही बिक रहे हैं. इसे सही मायने में सुधार बताना उचित नहीं होगा.
विमानन नियामक के ताजा आंकड़ों के अनुसार इंडिगो और एयर इंडिया ने कोई उड़ान रद्द नहीं की, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चार उड़ाने रद्द कीं. शनिवार शाम 5:30 बजे तक कुल 338 में 270 विमानों में सॉफ्टवेयर अपग्रेड पूरा हो चुका था.
डॉलर के संदर्भ में व्यक्त विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड व येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है।